संविधान दिवस के अवसर पर जयभीम मेला भिलाई में आयोजित किया गया


          संविधान दिवस के अवसर पर जयभीम मेला भिलाई में आयोजित किया गया जिसमें *महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई दुर्ग द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ का पहला छत्तीसगढ़ पालि एकेडमी* का स्टाल प्रचार प्रसार के लिए लगाया गया था । उपस्थित उपासक उपासिकाओ ने छत्तीसगढ़ में पालि एकेडमी खुलने से प्रसन्नता जाहिर की , लोगों ने पालि भाषा सीखने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया ।  
छत्तीसगढ़ पालि एकेडमी के संचालन में संगीता खोब्रागढ़े ,प्रीतिमा गेडाम , शैलेन्द्र भगत , प्रवीण वासनिक ने लोगों को उपयोगी जानकारी दी ।
 छत्तीसगढ़ पालि एकेडमी के लेक्चरर भंते सिध्दरत्न जी ने भी पालि भाषा सीखने व पढ़ने में कैसे आसानी होगी के सरल उपाय बताये ।
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान.ताम्रध्वज साहू जी (गृहमंत्री , छत्तीसगढ़ शासन)को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध चित्रकार प्रवीण वासनिक के द्वारा बनाई गई पेंटिंग आशीष चौहान व प्रवीण वासनिक ने मुख्य अतिथि को भेंट की ।

Post a Comment

0 Comments